बेगूसराय. दिवाली की रात के बाद सुबह सवेरे बेगूसराय में अपराधियों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना लोहिया नगर थाना इलाके के वार्ड नंबर 25 की है, यहां जुआ खेलने के दौरान अपराधियों ने 2 लोगों को गोली मार दी.
गोली लगने के बाद एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि दूसरे की मौत इलाज के दौरान हुई है. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी है.
लोहिया नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है. उसने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने घटनास्थल से 9 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.
बताया जा रहा है कि दिवाली की रात यहां जुआ खेला जा रहा था. जुआ खेलने के दौरान ही किसी बात को लेकर विवाद हुआ और अपराधियों ने 2 लोगों को गोली मार दी. मरने वालों में सिंघौल थाना इलाके के नागदाह के रहने वाले भुनेश्वर महतो के बेटे किशोर कुमार और अरुण महतो का बेटा पंकज कुमार शामिल है