cash

 निगरानी ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को बेतिया के सीओ श्यामाकांत प्रसाद को ढाई लाख रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. लेकिन गिरफ्तारी के बाद टीम को सूचना मिली कि सीओ के आवास पर अतिरिक्त कैश समेत काफी दौलत है.

इस पर निगरानी की टीम ने तुरंत उनके बेतिया के कमलनाथ नगर स्थित आलीशान घर में छापेमारी शुरू की. देर शाम तक छापेमारी जारी थी. सीओ तीन महीने में सेवानिवृत्त होने वाले थे. अब सेवानिवृत्त के बाद मिलने वाली सभी सुविधाएं भी अटक गयी हैं.

सीओ के खिलाफ श्यामाकांत प्रसाद के मौसेरे साले डॉ विनोद कुमार गुप्ता ने ही शिकायत दर्ज करायी थी. उन्होंने शिकायत में कहा कि 35 साल पहले खरीदी गयी जमीन पर विवाद पैदा करवा कर सीओ जमाबंदी कायम करने के लिए ढाई लाख रुपये रिश्वत मांग रहे थे.

छापेमारी में बरामदगी

10.5 लाख कैश, 938 ग्राम सोना, करीब तीन किलो चांदी, आठ स्थानों पर प्लॉट के कागजात, छह पासबुक, एलआइसी व अन्य में निवेश से जुड़े 16 कागजात, बेतिया में तीन मंजिला मकान.

input : parbhat khabar