कोरोना वायरस के नए सब-वेरिएंट ने देश को चिंता में डाल दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ-साथ राज्य के भी स्वास्थ्य मंत्रालय अलर्ट पर हैं और लगातार बैठकें कर रहे हैं. साथ ही स्थिति बेकाबू होने से पहले की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. इसी क्रम में मेदांता अस्पताल के अध्यक्ष और एमडी डॉ नरेश त्रेहन ने बुधवार को कहा कि आने वाले त्योहार के सीजन में कोरोना के मामलों में वृद्धि हो सकती है. क्योंकि यह बीमारी अभी खत्म नहीं हुई है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए, डॉ त्रेहान ने कहा, “कोविड नहीं गया है और जब भी मामलों में उछाल आता है तो हमें और सावधान रहना होगा.

इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘हमें स्पष्ट रूप से डर है कि कोरोना वायरस गया नहीं है और हमारा व्यवहार पैटर्न आज ऐसा नहीं होना चाहिए जैसे यह चला गया है. हम अब लापरवाह नहीं हो सकते हैं. ये वायरस कई वेरिएंट के बदलाव के साथ गुजरेगा. ऐतिहासिक रूप से, हर बार जब वायरस में बदलाव आया है, वह थोड़ा कमजोर होता गया है, जैसा कि ओमिक्रॉन वेरिएंट के साथ हुआ.’ डॉ. त्रेहन ने आगे कहा कि अभी यह पता नहीं है कि सटीक क्रम क्या होगा और इस बार वायरस कितना खतरनाक होगा.

अभी इस नए वेरिएंट के बारे में कोई खास जानकारी नहींः डॉ. त्रेहन
इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘नए वेरिएंट और भी प्रभावी होंगे और तेजी से फैलेंगे. अब हम वास्तव में अभी तक नहीं जानते हैं, सटीक क्रम क्या होगा, लोग कितने दिन बीमार रहेंगे, और फेफड़े प्रभावित होंगे या नहीं. ओमिक्रॉन हल्का था, लोग बीमार हुए और इससे उबर गए. इसलिए दुनिया ने वास्तव में कोरोना के जाने के बाद वाला रवैया अपना लिया.’ बता दें कि बीते मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ ओमिक्रॉन के नए सब-वेरिएंट के संबंध में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई और पूरे देश में मास्क और COVID-उपयुक्त व्यवहार जारी रखने का फैसला किया गया.

बूस्टर डोज में तेजी लाने का आग्रह
वैज्ञानिकों, डॉक्टरों और वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने निगरानी और जीनोम अनुक्रमण बढ़ाने की भी सिफारिश की है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने मिशन मोड पर पात्र जनसंख्या की COVID-19 एहतियाती खुराक में तेजी लाने का भी आग्रह किया. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, इससे पहले मंगलवार को, महाराष्ट्र में पिछले सप्ताह की तुलना में कोरोनोवायरस के मामलों में 17.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.

Input:- Zee News