पड़ोसी देश नेपाल में पूछताछ के दौरान सीतामढ़ी पुलिस के एक जवान को पकड़ लिया गया था और पिटाई के बाद नेपाल पुलिस के हवाले कर दिया गया था. उनकी रिहाई के प्रयास किए जा रहे थे. आखिरकार नेपाल पुलिस ने सैप जवान दीनदयाल को बिहार पुलिस के हवाले कर दिया है.

सीतामढ़ी: नेपाल पुलिस ने भारतीय सीमा सोनबरसा के समीप भारतीय सैप जवान दीनदयाल ठाकुर को बिहार पुलिस के हवाले कर दिया. गुरुवार की शाम 4:00 बजे जवान की वतन वापसी हुई. बीते रविवार को बिहार पुलिस नेपाल अपराधियों को गिरफ्तार करने गई थी, जहां लोगों ने एक पुलिसकर्मी को बंधक बना लिया था.

नेपाल में बंधक बिहार पुलिस के जवान रिहा: सीतामढ़ी डीएसपी सुबोध कुमार की लगातार सक्रियता के कारण गुरुवार की शाम सैप जवान दीनदयाल ठाकुर की रिहाई हो गई. डीएसपी लगातार नेपाल पुलिस के संपर्क में थे. दीनदयाल को सोनबरसा पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

नेपाल में बंधक था बिहार पुलिस जवान : सोनबरसा थाना पुलिस पड़ोसी देश नेपाल के सरलाही जिले के नवलपुर के पास एक स्वर्ण व्यवसायी को गिरफ्तार करने गई थी. इसी दौरान व्यवसायी के हल्ला करने के कारण सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. सैप जवान दीनदयाल ठाकुर को दबोच लिया गया था और उनके साथ मारपीट भी की गई.

नेपाल में अपराधी को पकड़ने गई थी बिहार पुलिस: वहीं दीनदयाल के साथ गई बिहार पुलिस घटनास्थल से स्कॉर्पियो से फरार हो गई. स्थानीय नेपाली नागरिकों ने दीनदयाल की जमकर पिटाई की और दीनदयाल को नेपाल पुलिस के हवाले कर दिया. नेपाली स्वर्ण व्यवसायी गुड्डू शाह पर भारत नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में हो रही डकैती के आभूषण खरीदने का आरोप था.

इसी को लेकर बिहार पुलिस उसे नेपाल से गिरफ्तार करने गई थी. नेपाल में बिहार पुलिस की पिटाई का वीडियो हुआ था वायरल: नेपाल में बिहार पुलिस की पिटाई का वीडियो (sitamarhi police thrashed video viral) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था.

नेपाल में लोगों ने बिहार पुलिस के एक जवान को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की और फिर नेपाल पुलिस के हवाले कर दिया था. साथ ही जेल भेजने को लेकर नवलपुर के मुख्य सड़क को जाम कर हंगामा किया गया था. मामला भारत नेपाल की सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार डकैती की घटना को अंजाम देने से जुड़ा था.

INPUT : ETV BHARAT