सीतामढ़ी में डेंगू के मरीजों में इजाफा को देखते हुए सतर्कता का निर्देश दिया है। इसको लेकर जिला प्रशासन कड़ा रुख अपना रहा है। वहीं, संबंधित विभाग इस महामारी से निपटने में अब भी सुस्त नजर आ रहा है। जिले में मरीजों की संख्या 12 पहुंच गयी है।

डीएम मनेश कुमार मीणा ने स्वास्थ्य विभाग, नगर निकाय और शिक्षा विभाग को अलर्ट मोड पर का निर्देश दिया है। डेंगू से बचाव को लेकर सघन जागरुकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।

सरकार के निर्देश पर डीएम द्वारा बच्चों को डेंगू की चपेट में आने से बचाने के लिए सभी विद्यालयों में तत्काल ड्रेस कोड को अनिवार्यता से हटाते हुए पूरे शरीर को ढकने वाले पकड़े पहनकर आने का निर्देश जारी किया है। लेकिन, फिलहाल इसका अनुपालन जिले के किसी भी विद्यालय में होता नहीं देखा जा रहा है।

इधर, नगर निगम और नगर परिषद को सभी वार्डों में दिन में तीन बार फॉगिंग का आदेश दिया गया है। लेकिन, कुल 46 वाडों में से 28 वार्डों में फॉगिंग हुई ही नहीं।

इधर, स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था कराए जाने की बात कही जा रही है। जबकि हकीकत यह है कि सिवाये गंदगी से भरे बेड के अलावा अब तक किसी तरह की व्यवस्था सदर अस्पताल से लेकर प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्रों में नहीं हो पाया है। बता दें कि जिले में अबतक कुल 12 लोग डेंगू से पीड़ित हो चुके हैं। जिसमें सबसे अधिक प्रभावित मरीज बेलसंड और डुमरा प्रखंड क्षेत्र के है।

वहीं, डीएम मनेश कुमार मीणा ने कहा कि सरकार के निर्देश के आलोक में डेंगू पर नियंत्रण को लेकर किए गए जा रहे कार्यों एवं गतिविधियों में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया है। डेंगू को लेकर सघन जागरुकता अभियान चलेगा। स्वास्थ्य, शिक्षा और नगर निकाय विभाग से किए जा रहे कार्यों का लगातार फीडबैक भी मांगा जा रहा है।

Team.