चंदन पाठक, संवाददाता, बैरगनिया
मंगलवार को डीएम सुनील कुमार यादव बैरगनिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंच गए। निरीक्षण के दौरान डीएम को ड्यूटी से दो चिकित्सक समेत कई कर्मी गायब मिले जिसके बाद डीएम ने त्वरित कार्रवाई की और सभी के वेतन भुगतान पर तत्काल रोक लगा दी।

डीएम करीब एक घंटे तक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते रहे। उन्होंने कई अभिलेखों की जांच-पड़ताल की। निरीक्षण में स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. अभय कुमार, डॉ. प्रकाश चौधरी, एएनएम, जीएनएम सहित कई कर्मी ड्यूटी से गायब मिले। इस पर डीएम ने रोष व्यक्त करते हुए उनकी हाजरी काटने के साथ तत्काल प्रभाव से उनके वेतन पर रोक लगा दी है।

डीएम ने लापरवाह कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने प्रभारी चिकित्सक डॉ अब्दुल बहाव की क्लास लगाते हुए कई दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण में ओएसडी प्रशांत कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार, अंचलाधिकारी राजीव कुमार समेत कई अधिकारी शामिल थे।

© SITAMARHI LIVE | TEAM.