Site icon SITAMARHI LIVE

सीतामढ़ी शहर में नाला उड़ाही शुरू

डीएम मनेश कुमार मीणा के आदेश के आलोक में नगर निगम द्वारा सीतामढ़ी शहर में आगामी मानसून के पूर्व नाला उड़ाही का कार्य शुरू हो गया है.

मंगलवार को पहले दिन चार स्थलों पर नाले की उगाही की गई है. सबसे पहले भवदेपुर शंकर मंदिर से मेला रोड के चाणक्य पूरी गेट तक, दूसरा पासवान चौक से गणपति टेन्ट हाउस तक, तीसरा सिनेमा रोड गुदरी बाजार से गुदरी बाजार पुलिया तक और अंतिम महावीर मन्दिर के निकट से रिंग बांध निकट के स्थानों पर नाला उड़ाही का कार्य किया गया.

कुल 400 फीट तक नालों की उड़ाही की गई। इस कार्य में 26 मानव बल लगाये गए थे. करीब 350 फीट लम्बाई, 3 फीट गहराई, 2 फीट चौड़ाई नाला उड़ाही किया गया. जेसीबी से कुल 50 फिट लम्बाई 4 फीट चौड़ाई 8 फीट गहराई में कच्चा नाला की खुदाई की गई है। मौके पर नगर आयुक्त मुमुक्षु कुमार चौधरी व कनीय अभियंता आलोक कुमार उपस्थित थे ।

© SITAMARHI LIVE | TEAM.

Exit mobile version