सीतामढ़ी के डुमरा में बुधवार को भीषण आग लग गई। उक्त घटना में चार दुकान जलकर नष्ट हो गया है। जिसमें रखे करीब 15 लाख की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई है। पीड़ितों ने जान बूझकर दुश्मनी से आग लगाने का आरोप लगाया गया है।

घटना डुमरा थाना क्षेत्र के परसौनी फोन लेन चौक की है। जहां तीन किराना और जनरल स्टोर और एक खाली दुकान जलकर खाक हो गया है। घटना की जानकारी मिलने पर पीड़ित दुकानदार जब तक पहुंचते तब तक आधा दुकान जलकर नष्ट हो गया था।

हालांकि उनके द्वारा अग्निशमन विभाग को सूचना दिया गया। लेकिन अग्निशमन विभाग के लोग फोन उठाना मुनासिब नहीं समझे और घटनास्थल पर नहीं पहुंचें। इसके बाद स्थानीय थाना को भी फोन कर जानकारी देने को कोशिश की गई। लेकिन थाना का भी कोई स्टाफ कॉल रिसीव नहीं किया।

जब की जिला मुख्यालय के थाना में पूरी रात लोग जगे रहने का दावा करते हैं। पीड़ित दुकानदार मिंटू झा ने बताया कि रात को करीब 12.40 में पता चला की उनके दुकान में आग लगी है। इसके बाद सभी आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे। हालांकि कोई भी अपने दुकान का कोई समान नहीं बचा सके।

मिंटू झा ने बताया कि उनका जेनरल स्टोर का दुकान था। जिसमें करीब 2 लाख की संपत्ति रखी हुई थी। इसके अलावा दुकान था, उनका इस घटना में 2.50 लाख का नुकसान हुआ है। वहीं, मुकेश झा के किराना और जेनरल स्टोर दुकान में रखे 8 लाख की संपत्ति समाप्त हो गई।

संजय कुमार के किराना दुकान का 4 लाख का सामान जलकर नष्ट हो गया। वहीं चौथे पीड़ित राम इकबाल पासवान की खाली दुकान भी जलकर नष्ट हो गई। जिसका नुकसान 50 हजार बताया गया है। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।

हालांकि स्थानीय पीड़ित दुकानदारों का कहना है कि जान बूझकर दुश्मनी से पेट्रोल छिड़ककर आग लगाता गया है। ऐसी आग लगाई गई है की एक लकड़ी तक नहीं बचा है, सारा सामान जलकर खाक हो गया है। घटना के संबंध में सभी पीड़ित दुकानदार डुमरा थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करा रहे हैं।

INPUT : BHASKAR