जिले के परसौनी थाना क्षेत्र के परशुरामपुर चौक(परसौनी-रीगा मुख्य पथ) के समीप मंगलवार की दोपहर तेज रफ्तार ऑटो व बाइक की टक्कर में ऑटो में सवार महिला की मौत हो गयी. इस दुर्घटना में अन्य सवारी बाल-बाल बचे.

मृत महिला की पहचान शिवहर जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के मणिकाना गांव निवासी रणधीर सदा की पत्नी रनिया देवी(उम्र करीब 30 वर्ष) के रूप में की गयी है. दुर्घटना की सूचना मिलने पर परसौनी थानाध्यक्ष ओम पुकार प्रिय पुलिस बल के साथ पहुंचकर छानबीन की.

पुलिस ने पंचनामा तैयार करने के उपरांत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार, ऑटो परसौनी से रीगा की तरफ जा रही थी. परशुरामपुर चौक के समीप बाइक व ऑटो की सीधी टक्कर हो गयी. जिस पर ऑटो चालक का संतुलन खो गया.

इसके बाद संतुलन बिगड़ते ही ऑटो पलट गयी. ऑटो में सवारी के रूप में बैठी महिला बुरी तरह जख्मी हो गयी. स्थानीय लोगो ने उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाना चाहा, तबतक घटनास्थल पर उसकी मृत्यु हो गयी.

INPUT : PRABHAT KHABAR