इस वक्त की बड़ी खबर सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया प्रखंड क्षेत्र से आ रही है जहां सातवें चरण में हो रहे मतदान के दौरान पुलिस द्वारा पिटाई से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को खदेड़ कर भगा दिया है.

बताया जा रहा है कि पुलिस में दोबारा वोट डालने की आशंका को लेकर एक व्यक्ति की पिटाई कर दी थी जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए. पूरा मामला बैरगनिया थाना क्षेत्र के पचटकीयदु गांव के बूथ नंबर 13 का है.

वही, नगर के डूमरवाना गांव में पुलिस की गाड़ी पर पथराव को लेकर पुलिस ने कई लोगों की पिटाई की. इसके साथ ही 5 लोगों को गिरफ्तार किया जिसमें एक महिला और एक प्राइवेट बैंक कर्मी भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि बैंक कर्मी समूह का किस्त वसूल करने आया था.

इधर, जमुआ पंचायत के भी एक बूथ पर दो मुख्य प्रत्याशी आपस में भिड़ गए थे जहां पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ. बैरगनिया के बीडीओ अभय कुमार ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में निष्पक्ष संपन्न हो गया. वहीं, डीएम सुनील कुमार यादव एवं एसपी हर किशोर राय सहित कई अधिकारी विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते रहे.

© SITAMARHI LIVE | TEAM.