सोशल मीडिया पर हर दिन कई वैसे तो कई वीडियो वायरल होते हैं जिसमें लोग डांस, लड़ाई और अजीबो-गरीब हरकत करते हुए नजर आते हैं। आपने भी सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो देखे ही होंगे। मगर कभी-कभी किसी जानवर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता है जो इंसान को हैरान कर देता है।
इस समय एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक हाथी भूख लगने के बाद सीधे फूड कॉरपोरेशन गोडाउन में ही पहुंच जाता है। इसके बाद वह जो कुछ भी करता है, उसका वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में एक हाथी एक गोडाउन की तरफ आ रहा है।
उसके पीछे दौड़ते हुए कुछ लोग भी वहां पहुंचते हैं। तब अचानक हाथी एक शटर को तोड़ देता हैं और अंदर रखी बोरी को बाहर निकाल लेता है। इसके बाद वह बोरी को कुछ दूर लाता है और फिर उसे फाड़कर उसमें रखा अनाज खाने लगता है।
वीडियो में यह भी नजर आता है कि इस दौरान लोग हाथी को भगाने के लिए उसे किसी ना किसी चीज से मार रहे हैं। इन लोगों की किस्मत अच्छी थी जो हाथी ने इन लोगों पर हमला नहीं किया। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर ghantaa नाम के पेज से शेयर किया गया है। वीडियो पर टेक्स्ट के जरिए बताया गया है, ‘समझदार भूखा हाथी फूड कॉरपोरेशन गोडाउन गया ताकि कुछ खाने को मिल जाए।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 5 लाख 47 हजार लोगों ने देख लिया है।
वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- एक बोरी लिया है बस, मार क्यों रहे हो बेचारे को। दूसरे यूजर ने लिखा- लोगों को जहां मदद करनी चाहिए, उनपर चप्पल फेंक कर मार रहे हो। एक अन्य यूजर ने लिखा- अच्छे से प्लान बनाया और अंजाम दिया।
INPUT : KHABAR INDIA TV