मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को दोपहर बाद जेपी गंगा पथ का लोकार्पण करते हुए जनता को समर्पित कर दिया. इस मौके पर पथ निर्माण मंत्री नितिन नबीन समेत कई नेता और आला अधिकारी मौजूद थे. 3831 करोड़ की लागत से बन रहे इस पाथवे का अभी दीघा से पीएमसीएच तक निर्माण कार्य पूरा हुआ है. इसके साथ ही अटल पथ फेज 2 का भी मुख्यमंत्री ने लोकार्पण कर दिया. इस सड़क के निर्माण में 69.55 करोड़ की लागत आयी है.

तीनों प्रमुख सड़कों का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य की गरीबी के बावजूद राज्य के विकास के लिए काम करने में कमी नहीं रखा. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जेपी गंगा पथ का दोनों तरफ विस्तार किया जायेगा. इससे लोगों को सहूलियत होगी. जेपी गंगा पाथ दीघा गोलंंबर के पास आयोजित लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जेपी गंगा पथ बनने से पीएमसीएच के साथ ही पाटलि पथ से लोगों को एम्स जाने में सुविधा होगी. साथ ही गांधी मैदान जाने में सुविधा होगी. इसकी देखरेख करने की उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की.

मीठापुर आरओबी का लोकार्पण

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सबसे पहले मीठापुर आरओबी का लोकार्पण किया, इसके बाद अटल फेज-2 और फिर जेपी गंगा पथ के पहले चरण का लोकार्पण रिमोट से किया और शिलापट्ट का अनावरण किया. इस मौके पर पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, पटना साहेब के सांसद रविशंकर प्रसाद भी मौजूद थे.

इसका नाम जेपी गंगापथ हो गया है

सीएम ने कहा कि करीब 20 किमी लंबाई में जेपी गंगा पथ का बजट फिलहाल 3831 करोड़ रुपये है, जरूरत के अनुसार इसे बढ़ाया जा सकता है. इसका निर्माण 2024 की शुरुआत में पूरा होने की संभावना है. इसे बनाने में एक-एक चीज का आकलन किया गया है. इस पथ का लोकार्पण जेपी की जयंती पर 11 अक्टूबर 2013 को किया गया था. इसलिये जेपी के नाम पर ही इसका नामकरण करने की बात थी, लेकिन लोग भूल गये. लोगों को याद दिलाया, अब इसका नाम जेपी गंगापथ हो गया है. उन्होंने कहा कि अटल पथ सुंदर बना है, पहले इसे बनाने में मदद करने के लिए केंद्र के मंत्री तैयार नहीं थे. बाद में तैयार हुये.

पटना सिटी के कुछ भाग की होगी खुदाई

मुख्यमंत्री ने कहा कि पाटलिपुत्र का इतिहास करीब 2500 साल पुराना है. यह वर्तमान में पटना सिटी के पास का इलाका था. पटना सिटी बहुत ऊंचाई पर बसा है. उसके कुछ स्थानों की पहचान की गई है, उसकी खुदाई हाेगी. उसे देखने के लिए लोग आयेंगे और यहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. पीएमसीएच की चर्चा करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि यह देश का सबसे बड़ा अस्पताल बनेगा.

ये रहे मौजूद

लोकार्पण कार्यक्रम में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, सांसद रविशंकर प्रसाद, दीघा विधायक संजीव चौरसिया, पूर्व विधायक राजकुमार राय, विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर, विधान पार्षद रोजना नाजिश, मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपाल सिंह, राज्य के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.