एक कप चाय की तलब सुबह और शाम हर भारतीय को रहती है इसलिए देश में चाय एक पसंदीदा पेय पदार्थ है. देश के कोने-कोने में चाय अलग-अलग फ्लेवर में चाय मिल जाती है. खास बात है कि देश में चाय के बिजनेस से काफी लोगों ने शोहरत और पैसा दोनों कमाया है.

खुद दुनिया के दिग्गज अरबपति कारोबारी बिल गेट्स ने भारत के एक चाय वाले की जमकर तारीफ की है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि ‘भारत में आप हर जगह नवीनता पा सकते हैं’ फिलहाल भारत दौरे पर आए अमेरिकी बिजनेसमैन ने जैसे ही वीडियो पोस्ट किया, वायरल हो गया.

अरबपति बिजनेसमैन बिल गेट्स ने जिस चायवाले की तारीफ की है वह अपने चाय बनाने के खास अंदाज और स्वाद दोनों के लिए देश में मशहूर है. नागपुर स्थित यह शख्स पूरे देश में डोली चायवाला के नाम से जाना जाता है. आइये आपको बताते हैं इस चाय वाले की सक्सेस स्टोरी.

इस चाय वाले का अंदाज और स्वाद दोनों जुदा
महाराष्ट्र के अहम शहर नागपुर में डोली चायवाले की अलग पहचान है. यह शख्स 10वीं के बाद पढ़ाई छोड़कर बीते 16 साल से सिविल लाइन नागपुर के पास चाय की दुकान चला रहा है. जो भी डोली के टी स्टॉल पर चाय पीने आता है उनके अंदाज और स्वाद दोनों का मुरीद हो जाता है.

डोली अपनी टपरी पर ग्राहकों को चाय रजनीकांत की स्टाइल में देते हैं. इतना ही नहीं डोली ग्राहकों का वेलकम भी अनूठे अंदाज में करता है कि जिसकी वजह से हर कोई इनका दीवाना हो जाता है. खुद बिल गेट्स भी डोली के अंदाज पर फिदा हो गए.

अपनी इस छोटी-सी चाय की टपरी से डोली डायवाला अच्छी-खासी कमाई कर लेता है. कई सेलिब्रिटीज डोली के अंदाज और स्वाद से प्रभावित हुए हैं. सोशल मीडिया पर डोली चायवाला के काफी चर्चे रहते हैं.

INPUT : NEWS 18