सीतामढ़ी में दहेज का रुपया देने जा रहे पिता को अपराधियों ने गोली मार कर एक लाख रुपए लूट लिया। घटना मेजरगंज थाना क्षेत्र के सोनौल महादेव पावर सब स्टेशन के पास की बताई जा रही है। घायल की पहचान नेपाल के सरलाही जिला निवासी प्रमोद महतो के रूप में किया गया है।

फिलहाल घायल का इलाज शहर के निजी अस्पताल में चल रहा है। है। घायल के बेटे काशी कुमार ने बताया कि उसके पिता नेपाल से पैसे लेकर इंडिया पहुंचे। इंडियन करेंसी में पैसे को बदलकर लड़के के घर जा रहे थे।

इस दौरान सोनल महादेव पावर सब स्टेशन के पास एक बाइक पर सवार 3 अपराधियों ने उन्हें पहले घेरा। इसके बाद पैसे से भरे बैग को छीनना चाहा। जब उन्होंने विरोध किया तो पेट में गोली मार कर रुपय लेकर फरार हो गए। इधर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

INPUT : BHASKAR