धान की खरीद के लिए सहकारिता बैंक से अग्रिम लेकर चुकता नहीं करने वाले विभिन्न प्रखंडों के 18. पैक्स अध्यक्षों के खिलाफ अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी जा सकी है. बैंक के एमडी द्वारा काफी पूर्व संबंधित शाखा प्रबंधकों को प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया गया था. यह कार्रवाई करने में कतिपय कारणों से शाखा प्रबंधक परहेज कर रहे हैं. इस बीच, एमडी ने डीएम को जानकारी दी है कि पंचायत चुनाव समाप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज करा दी जायेगी.

पांच-छह वर्षों से बकाया है राशि

बताया गया है कि आरोपित पैक्स अध्यक्षों पर पांच-छह वर्षों से बैंक का पैसा बकाया है. यानी कुल 32 पैक्सों के यहां दो करोड़ 75 लाख 45 हजार पूर्व कुछ और पैक 972 रुपया बकाया है. और अधिक था. बैंक की सख्ती बाद कुछ पैक्सों द्वारा 12 मार्च 21 से पैक्सों के खिल तीन नवंबर 21 के बीच 14 लाख रुपया जमा कराया गया है. बैंक को आशा है कि प्राथमिकी की कार्रवाई के पूर्व कुछ और पैक्स अध्यक्ष बकाये राशि को जमा कर सकते हैं

इन पर होगी प्राथमिकी

टैक्सों के खिलाफ प्राथमिकी की कार्रवाई होनी है. उनमें क्रमश: डुमरा प्रखंड सिंगरहिया पैक्स, मेथौरा,बेरवास, पुनौरा पूर्वी, रामपट्टी ,बथनाहा प्रखंड के मौदह, सूपी प्रखंड केअख्ता उत्तरी, सिराही, घरवारा, बैरगनिया प्रखंड के अख्ता पश्चिमी, चकवा, नंदवाड़ा, पुपरी प्रखंड के हरिहरपुर

हरपुरवा , रामनगर, बेदौल, सोनबरसा प्रखंड के मधेसरा व बिशनपुर गोनाही पैक्स शामिल है. बैंक के एमडी ने डीएम को भेजे पत्र में जानकारी दी है कि शाखा प्रबंधक चुनाव ड्यूटी में व्यस्त है चुनाव खत्म होते ही प्राथमिकी की कार्रवाई कर दी जाएगी