सीतामढ़ी के नानपुर में रविवार के देर रात अचानक एक घर में आग लगी गई। उक्त घटना नानपुर थाना क्षेत्र के पंडौल पंचायत के वार्ड नंबर 4 की हैं। गृह स्वामी मोहम्मद छोटे के फूस थी। घर के सभी सदस्य देर रात खाना खाकर अलाव तापते के बाद सोए हुए थे। तभी अचानक आग की आग लग गई।

आशंका जताया जा रहा है कि अलाव के वजह से ही घर में आग लग गई। आग की लपटे देख किसी तरह घर के सदस्य बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। लेकिन घर के सभी मवेशी जलकर खाक हो गए। इस अगलगी की घटना में घर में बांधे गए 9 बकरी और 10 मुर्गी जलकर राख हो गई।

वही घर में रखे 40हजार रुपया नगद, अनाज, कपड़ा, बर्तन समेत लाखो की संपति जलकर राख हो गया। मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात तकरीबन 10 बजे जब परिवार के सभी लोग सोए हुए थे। उसी समय घर में जलाए गए अलाव से अचानक आग लग गई एवं आग की तीव्र लपटों ने घर को अपने आगोश में ले लिया।

सूचना के बाद आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुटी तबतक देखते ही देखते पूरा घर को जलकर खाक हो गया। जिसके बाद अग्निशमन विभाग को सूचना दिया गया। अग्निशमन यत्र जबतक पहुंची तबतक ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।

घटना की सूचना पर उपप्रमुख मोहम्मद मोजम्मिल हुसैन पहुंचे। जहां से अंचलाधिकारी को फोन पर घटना की सूचना दी। वही, बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह से कड़ी मशक्कत कर चापाकल से पानी पटा कर आग पर काबू पाया गया। फिलहाल ग्रहस्वामी सुरक्षित है, लेकिन घर का सारा समान जलकर राख हो गया है। बताया जा रहा है की अगलगी की घटना में करीब 8.50 लाख रुपए के नुकसान हुआ है।

INPUT : DAINIK BHASKAR