नेपाल सांस्कृतिक आध्यात्मिक संवाद यात्रा के क्रम में पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे गुरुवार को सीतामढ़ी पहुंचे। वे पोखरा, बीरगंज, काठमांडू, हेतौढा, जनकपुर होते सीतामढ़ी के भिट्ठामोर में प्रवेश किए।

गुरुवार को जनकपुर से भिट्ठामोर पहुंचने के लिए 25 किलोमीटर की यात्रा उन्होंने ऑटो रिक्शा से पूरी की। पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे 2 से 8 दिसंबर तक रामजानकी मठ मलाही, मेजरगंज में शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक भागवत कथा सुनाएंगे।

पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे पुलिस प्रशासन के उच्च पद पर कार्य करने के बाद आध्यात्मिकता की ओर झुकाव और उनके बदले व्यक्तित्व को देखने सुनने को लोग काफी उत्सुक है। पूर्व डीजीपी श्री पांडे मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र के डीआईजी व आईजी भी रह चुके हैं।

उनका सीतामढ़ी से बहुत गहरा लगाव था। वे विभिन्न समारोहों में सीतामढ़ी आते रहते हैं। जिले के लोग उनसे पूरी तरह परिचित है। मेजरगंज में कथा वाचन से पूर्व शहर के जानकी मंदिर में मां सीता की पूजा-अर्चना करेंगे।

Team.