Site icon SITAMARHI LIVE

आलू की जगह खेत से निकलने लगे सोने के सिक्के, इलाके में हो रही ऐसी चर्चा

खेत की खुदाई में निकले सोने के सिक्के
अति प्राचीन काल के हैं सोने के सिक्के
खेत पर लगा पुलिस का पहरा मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे मोती, यह गाना तो आपने जरूर सुना होगा…कुछ इसी तर्ज पर बक्सर जिले में एक वाकया सामने आया है जिसके बाद चर्चाओं का बाजार पूरी तरह से गर्म है.

महिला को मिले सोने के सिक्के
दरअसल, बक्सर के सोनबरसा थाना ओपी क्षेत्र के गिरधर बराव गांव में आलू के खेत में काम करने के दौरान एक महिला को सोने के अति प्राचीन सिक्के मिले हैं.

गांव में आग की तरह फैली खबर
जानकारी के मुताबिक, महिला खेत में काम कर रही थी. इसी दौरान खुदाई के समय उसे पहले सोने का 1 सिक्का मिला जिसके बाद उसने और खुदाई की तो 2 और सिक्के मिले. खेत में सोने के सिक्के मिलने की खबर गांव में आग की तरफ फैली जिसके बाद गांव वाले भी खेत की तरफ दौड़े. इस दौरान एक और शख्स को खुदाई के दौरान एक सोने का सिक्का मिला.

27 हजार रुपये में बिका एक सिक्का
हालांकि, इस बात की चर्चा इलाके में इतनी तेजी से हुई कि मामला पुलिस तक पहुंच गया. उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला और पुरुष से 3 सिक्के बरामद कर लिए हैं जबकि महिला से लेकर 1 सिक्के को एक लड़के द्वारा 27 हजार रुपये में बेचे जाने की भी बात सामने आई है. इससे यह पुष्टि हुई कि यह सिक्का वाकई सोने का है.

Exit mobile version