किशनगंज में शुक्रवार को ठाकुरगंज प्रखंड के चुरली पंचायत स्थित नावडुबा गांव में मिट्टी की खुदाई के दौरान चांदी के सिक्के निकलने के बाद लूटने की होड़ मच गई। ग्रामीणों को मिले सिक्के सन 1906 और उसके पहले के बताए जा रहे हैं।

करीब 50 की संख्या में चांदी के सिक्के मिले हैं। खेत में सिक्का मिलने की खबर पूरे गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई। लोग काम छोड़कर चांदी का सिक्का खोजने में जुट गये। ग्रामीण बताते हैं कि गांव में बन रही सीमा सड़क की लेवलिंग के लिए जब जेसीबी द्वारा मिट्टी की खुदाई की गई तो चांदी का सिक्का निकलने लगा।

इसके बाद तो लोगों का हुजूम देखते ही देखते वहां पहुंच गया और चांदी का सिक्का चुनने लगे। इस संबंध में कुर्लीकोर्ट थानाध्यक्ष वेदानंद सिंह ने बताया कि इस बात की खबर उन्हें भी मिली है। पुलिस वहां पहुंची थी लेकिन ग्रामीण वहां कुछ भी बताने से मुकर रहे हैं।