बिहार के प्रशासनिक गलियारे से इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है राज्य सरकार ने एक बार फिर से आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है।

हालांकि एडजस्टमेंट शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के कारण किया गया है संजय कुमार को राज्य सरकार ने दिल्ली के लिए रिलीव कर दिया है। उनकी जगह दीपक कुमार सिंह शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव बनाए गए हैं।

दीपक कुमार सिंह वन पर्यावरण विभाग में अपर मुख्य सचिव के पद पर तैनात थे। अब इस विभाग की जिम्मेदारी अरविंद चौधरी को दी गई है। अरविंद चौधरी के पास फिलहाल श्रम संसाधन विभाग की जिम्मेदारी है वह वन पर्यावरण विभाग का अतिरिक्त प्रभार देखेंगे।

वही गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद के अवकाश की अवधि तक के लिए अपर मुख्य सचिव गृह विभाग पटना का अतिरिक्त प्रभार मुख्यमंत्री के प्रधानसचिव एस सिद्धार्थ को सौंपा गया है। चैतन्य प्रसाद की अनुपस्थिति में एस सिद्धार्थ अपर मुख्य सचिव, वित्त विभाग के अलावे अपर मुख्य सचिव निगरानी विभाग पटना के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के ट्विटर हैंडल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.