ऑनलाइन होने वाले फ्रॉड तेजी से बढ़ रहे हैं। इनमें फंसकर आए दिन लोग ठगी का शिकार होते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये लोग स्कैम का शिकार हो रहे हैं। फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे ऐप्स पर फेक विज्ञापन दिखाए जाते हैं।

इनमें प्रमुख तौर पर लोन वगैरह के विज्ञापन होते हैं जिनमें कम ब्याज दरों पर लोन देने का वादा किया जाता है। बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो ऐसे विज्ञापन देखने के बाद इनके जाल में फंस जाते हैं। सरकार ने सोशल मीडिया ऐप्स को लेकर कहा है कि प्लेटफॉर्म्स पर फर्जी विज्ञापन के चक्कर में फंसकर लोग अपना नुकसान करवा लेते हैं।

सोशल मीडिया ऐप्स पर स्टॉक मार्केट/ट्रेडिंग/फ्री टिप्स के फर्जी विज्ञापनों से सावधान रहना चाहिए। इन विज्ञापनों में कई तरह के लालच दिए जाते हैं। सरकार की ओर से भेजे गए मैसेज में कहा गया है कि ऐसे विज्ञापनों पर बिल्कुल भी भरोसा न करें। इनमें अधिकतर ऐसे विज्ञापन होते हैं जिनमें कम ब्याज दरों पर लोन देने की बात कही जाती है।

रिपोर्ट करने का तरीका

ऐसे सस्पेक्टेड कम्यूनिकेशन की रिपोर्ट चक्षु सुविधा पर www.sancharsathi.gov.in पर कर सकते हैं। इसके 1930 या www.cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट कर सकते हैं।

यूजर्स को टारगेट बना रहे स्कैमर्स

स्कैमर्स यूजर्स को लुभाने के लिए भ्रामक विज्ञापनों का उपयोग करते हैं। इनमें ज्यादातर लोन ऐप्स के मामले होते हैं। ऐसे विज्ञापनों में लोगों को कम ब्याज दरों पर लोन देने का वादा किया जाता है। जब कोई यहां अप्लाई करता है तो उन्हें कुछ ही मिनटों में लोन मिल भी जाता है। लेकिन जब उसे चुकाने की बारी आती है तो यूजर्स के अच्छा खासा ब्याज वसूला जाता है।

INPUT : JAGRAN