बिहार में नगर निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। पटना के दानापुर में प्रथम चरण के नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासन की टीम ने अपनी कमर कस ली है। शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस ने अपराधियों और हिस्ट्रीशीटर्स पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। इसके लिए पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में दागियों की सूची तैयार की है।

दानापुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अबतक 200 लोगों को चिन्हित किया है, जो चुनाव में गड़बड़ी फैला सकते हैं। सभी चिन्हित लोगों के खिलाफ धारा 107 की कार्रवाई के लिए पुलिस ने प्रस्ताव भेजा है। दानापुर थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र के 10 हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ सीसीए लगाने का प्रस्ताव भेजा गया है।

टॉप 10 अपराधियों में शामिल अजीत कुमार उर्फ बउआ बगेरिया, शुभम उर्फ चड्डा, दारा राय, अमन कुमार, सुमित कुमार, सतोष उर्फ बकरिया, राहुल कुमार, विवेक कुमार उर्फ ब्रेक राय, छोटका सन्निया उर्फ सन्नी पासवान, पांडे उर्फ दिलीप उर्फ संजय साह के खिलाफ क्राइम कंट्रोल एक्ट के तरह कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा गया है।

इसके साथ ही पुलिस ने रूपसपुर थाना क्षेत्र के 55 लोगों को चिन्हित किया है, जिनके खिलाफ 107 की कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा गया है, जिसमें एक हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ सीसीए लगाने का प्रस्ताव है। वहीं शाहपुर थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से निकाय चुनाव संपन्न कराने के लिए 180 लोगों के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा गया है। सरकार से कार्रवाई का आदेश मिलते ही पुलिस इनके खिलाफ एक्शन लेगी।