सीतामढ़ी में 29 स्कूलों के हेड मास्टरों ने मिलकर बच्चों का निवाला खा लिया और डकार तक नहीं लिया। यह बात आपको जरूर हैरान कर देगी लेकिन यही सच्चाई है। सरकार के द्वारा कराए जाँच में इसका खुलासा हुआ है जिसके बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया था।

दरअसल, जिले के सुप्पी प्रखंड में एमडीएम घोटाले मामले में कुल 29 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया गया है। इन स्कूलों से कुल 17 लाख 86 हजार 574 रुपये अवैध निकासी की गई है। डीपीओ डॉ. संजय कुमार देव कन्हैया ने बीईओ सुप्पी को आदेश जारी कर कहा है कि सुप्पी के 29 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए प्रतिवेदन देना है।

उन्होंने निर्देश दिया कि इस अवैध निकासी एवं भुगतान में संलग्न प्रधानाध्यापको एवं प्रभारी प्रधानाध्यापकों का पूर्ण स्थायी आवासीय पता व मोबाइल नंबर उपलब्ध कराना सुनिश्चत करें ताकि डीईओ के आदेश का ससमय अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके।

डीपीओ ने बताया कि सुप्पी में हुई एमडीएम घोटाले की जांच के बाद कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस मामले में डीईओ के निर्देश पर संलिप्त प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।

Team.