पटना. बिहार के लोगों पर एक बार फिर से महंगाई की मार पड़ी है. पेट्रोल-डीजल की कीमत में हुई कमी के बीच रोजमर्रा की चीज में शामिल दूध (Sudha Milk New Price) की कीमत में एक ही बार में भारी इजाफा हुआ है. बिहार में सुधा ब्रांड का दूध (Sudha Brand Milk) प्रति लीटर तीन से चार रुपये तक महंगा हो गया है. सुधा दूध की ये नई कीमतें दो दिन बाद यानी 11 नवंबर से लागू हो जाएंगी. जानकारी के मुताबिक बिहार में दूध की कुल खपत में सुधा दूध की हिस्सेदारी लगभग 60 फीसदी है, ऐसे में इस महंगाई से बड़ी आबादी प्रभावित होगी.

नई कीमत में 46 रुपये प्रति लीटर का दूध 11 नवंबर से 49 तो 43 रुपये का दूध 46 रुपये में मिलेगा. आधा लीटर के पैकेट पर दो रुपये की वृद्धि की गई है. सुधा ने अपने अन्य उत्पादों की कीमत भी बढ़ाई है. सुधा पनीर का 200 ग्राम का पैकेट पांच रुपये महंगा हो गया है, हालांकि दही और घी की कीमतें नहीं बढ़ायी गई हैं. नौ महीने में ये दूसरा मौका है जब बिहार में स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लि. (कम्फेड) की ओर से दूध समेत अन्य उत्पाद में मूल्य वृद्धि की गई हो. इसके पहले सात फरवरी, 2021 को भी सुधा दूध की कीमत बढ़ाई गई थी. कम्फेड से मिली जानकारी के अनुसार किसानों की लंबे समय से मांग को ख्याल में रखते हुए ये फैसला लिया गया है.

टोंड मिल्क एक लीटर- पुराना रेट-41 रूपये नयी कीमत- 43 रूपये 41/44 21/23

टोंड मिल्क आधा लीटर-पुराना रेट-21 रूपये नयी कीमत-23 रूपये

स्टैंडर्ड मिल्क एक लीटर-पुराना रेट-46 रूपये, नयी कीमत-49 रूपये

स्टैंडर्ड मिल्क आधा लीटर-पुराना रेट-23 रूपये नयी कीमत-25 रूपये

फुलक्रीम मिल्क एक लीटर-पुराना रेट-52 रूपये नयी कीमत-56 रूपये

फुलक्रीम मिल्क आधा लीटर-पुराना रेट-26 रूपये नयी कीमत-28 रूपये

काउ मिल्क एक लीटर- पुराना रेट-43 रूपये नयी कीमत-46 रूपये

काउ मिल्क आधा लीटर-पुराना रेट-22 रूपये, नयी कीम-24 रूपये

डबल टोंड मिल्क एक लीटर-पुराना रेट-37 रूपये नयी कीमत-40 रूपये

डबल टोंड मिल्क आधा लीटर- पुराना रेट-19 रूपये नयी कीमत-21 रूपये

टी स्पेशल मिल्क एक लीटर-पुराना रेट-40 रूपये नयी कीमत-43 रूपये

टी स्पेशल मिल्क आधा लीट-पुराना रेट-20 रूपये, नयी कीमत-22 रूपये

input : news18