बिहार के दो और जिलों में आज इंटरनेट बंद रहेगा. दरभंगा को लेकर पूर्व में ही आदेश जारी कर दिए गए थे. अब मधुबनी और औरंगाबाद जिले के लिए भी पाबंदी जारी की गयी है. गृह विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है जिसमें दरभंगा के बाद अब मधुबनी जिला और औरंगाबाद जिला के हसपुरा ब्लॉक में इंटरनेट सेवा पर रोक लगायी गयी है.

दो और जिलों में इंटरनेट बंद

राज्य सरकार ने मधुबनी जिला और औरंगाबाद जिला के हसपुरा ब्लॉक में इंटरनेट के संचालन पर पाबंदी लगा दी है. यह पाबंदी 30 जुलाई तक लगी रहेगी. मुहर्रम के मद्देनजर किसी भी अनहोनी से जिले को दूर रखने, शांति बनाये रखने और अफवाह नहीं फैले, इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर यह रोक लगायी गयी है.

गृह विभाग का आदेश

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डाॅ एस सिद्धार्थ के आदेश से मधुबनी जिले में 29 और 30 जुलाई की शाम और औरंगाबाद के हसपुरा प्रखंड में 29 जुलाई की सुबह आठ बजे से 30 जुलाई की शाम तक सभी प्रकार की इंटरनेट की सेवाएं बंद रखी गयी हैं. यानी आज रविवार को शाम तक इंटरनेट सेवा बाधित रहेगी. इंटरनेट प्रोवाइडर की ओर से उपभोक्ताओं को मैसेज आ रहे हैं कि अगले आदेश तक सेवा बाधित रहेगी.

दरभंगा में भी इंटरनेट सेवा बैन

बता दें कि दरभंगा में इंटरनेट सेवा को बैन किया गया है. यह पाबंदी भी रविवार शाम तक जारी रहेगी. दरभंगा में मुहर्रम से पूर्व ही अलग-अलग घटनाओं को लेकर माहौल बिगड़ने लगे थे. जिसके बाद यह फैसला लिया गया था. अब मधुबनी और औरंगाबाद के लिए भी निर्णय लिए गए हैं. मुहर्रम को लेकर गृह विभाग अलर्ट मोड पर है. किसी भी तरह की अनहोनी या विवाद को लेकर पहले से ही प्रशासन को सचेत कर दिया गया है. संवेदनशील इलाकों में भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गयी है.

दरभंगा में इंटरनेट सेवा ठप रहने से पिछले गुरुवार की शाम से छात्र-छात्राएं ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं. कोटा-दिल्ली के संस्थानों से यू-ट्यूब व अन्य माध्यमों से नहीं जुड़ पा रहे हैं. इस कारण विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी में बाधा उत्पन्न हो गयी है.

अधिकांश निर्धन छात्र ऑनलाइन व ऑफलाइन जुड़कर पढ़ाई करते हैं. इंटरनेट सेवा बंद हो जाने से यह समस्या हुई है. विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी जिले के विद्यार्थी इन संस्थानों से जुड़कर करते है. अधिकांश आर्थिक स्तर से कमजोर छात्र ऑनलाइन पढ़ाई के दूसरे दिन ऑफलाइन से करते हैं.

इसके लिये भी इंटरनेट की जरूरत पड़ती है. छात्रों ने बताया कि इंटरनेट बंद रहने से ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं. तीन दिन से तैयारी ठप है. इसमें कुछ छात्र पटना तो कुछ राजस्थान के कोटा, यूपी, दिल्ली के संस्थानों से जुड़कर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने की बात कही है.

प्रशासन सतर्क

दरभंगा में मुहर्रम जुलूस को लेकर प्रशासन अधिक एहतियात बरतती नजर आयी. शनिवार को जीप से सायरन बजाते हुए दुकानदारों को सामान अंदर रखने के लिये पुलिस कहती दिखी. वहीं, कुछ ऐसे इलाके जहां जुलूस गुजरने की संभावना क्षीण है, उन जगहों पर भी एहतियातन पुलिस दुकानदारों को चेतावनी दी. यह नजारा दरभंगा के गुदरी बाजार में दिखा.

दरभंगा में मुहर्रम के दौरान कई जगहों पर विवाद भी छिड़े. कल्याणपुर में डीजे विवाद में चल रहे प्रकरणों के बीच निकली ताजिया जुलूस के मार्ग रोके जाने पर ताजिया के चल साथ चल रही भीड़ अनियंत्रित हो गयी. कुछ युवकों ने देखते ही देखते पुलिस पर हमला कर दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें भी आयी है. कुछ लोग भी जख्मी हुए हैं.

वहीं मुहर्रम के ताजिया जुलूस के दौरान गोली लगने से बहादुरपुर थाना क्षेत्र के गीदरगंज में शनिवार की शाम एक 14 साल की किशोरी जख्मी हो गयी. उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया गया. मुहर्रम पर्व को लेकर प्रशासनिक स्तर पर पूरी तरह सतर्कता बरती जा रही है.

इधर सुरक्षा के मद्देनजर जिलाधिकारी ने मधुबनी जिला में भी अगले 24 घंटे तक नेट सेवा को बंद करने का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया है. जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया है कि दरभंगा जिला की घटना में कई लोग मधुबनी से इंटरनेट का उपयोग कर सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैला रहे थे.

साथ ही यह सीमावर्ती जिला भी है. ऐसे में सुरक्षा व एहतियात को ध्यान में रखते हुए 30 जुलाई की शाम चार बजे तक के लिये नेट सेवा को बंद करने का प्रस्ताव भेजा गया है. किसी भी परिस्थिति से निपटने हेतु तेज-तर्रार अधिकारियों से युक्त क्विक रिस्पांस टीम पूरी तरह से तैयार है.

सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर रखी जा रही है पैनी नजर, अफ़वाह को बल देने वाले पर सख्त कार्रवाई हो सकती है. सोशल मीडिया पर भड़काऊ एवं भ्रामक पोस्ट करने वाले तीन लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार स्वयं पल-पल की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं.

INPUT : PRABHAT KHABAR