लंबी कतारों में लगने के बावजूद अगर आप को कंफर्म्ड ट्रेन टिकट नहीं मिलती है तो आपको आईआरसीटीसी की तत्काल टिकट बुकिंग सेवा का लाभ लेना चाहिए. हालांकि, तत्काल टिकट की बात कोई छुपा हुआ राज़ नहीं है और यहां भी खूब भीड़ होती है.

इसलिए तत्काल टिकट लेने के लिए आपको बहुत तेज-तर्रार होना पड़ता है. अधिकांश बार लोग, विशेषकर फेस्टिव सीजन में तत्काल टिकट बुक करने से भी चूक जाते हैं.

लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. हम आपको जो प्रोसेस बताएंगे उससे आपका तत्काल टिकट वेटिंग लिस्ट में नहीं जाएगा. तत्काल टिकट की बुकिंग एसी कोच के लिए सुबह 10 बजे और स्लीपर कोच के लिए 11 बजे खुलती है. पूरे देश में तत्काल टिकट बुकिंग का समय एक ही होने के कारण सभी को कंफर्म टिकट मिलना भी मुमकिन नहीं है.

हालांकि, अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखें तो आपकी टिकट आसानी से बुक हो सकती है. आपको सबसे पहले आईआरसीटीसी की वेबसाइट/ऐप पर लॉग-इन कर my profile option में एक मास्टर लिस्ट तैयार करनी होगी. यहां आप हर यात्री की डिटेल भरकर उसे रेडी कर दीजिए. आइए अब आगे की प्रोसेस देखते हैं.

कैसे करें कंफर्म टिकट बुक

•आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर तय समय से 1 मिनट पहले लॉग-इन कर लें.
•ज्यादा देर पहले लॉगिन करने से भी समस्या हो सकती है.
•इसके बाद सबसे पहले आईआरसीटीसी के वॉलेट में पैसे डाल लीजिए. क्योंकि पेमेंट में भी काफी समय लगता है.
•टिकट बुकिंग शुरू होते ही यात्रियों की डिटेल भरने की जगह मास्टर लिस्ट का इस्तेमाल करें. इससे आपका बहुत समय बच जाएगा.
•पेमेंट के लिए आईआरसीटीसी के वॉलेट में डाले गए पैसों का इस्तेमाल करें. यहां भी आपका टाइम बचेगा.
•अगर आप वॉलेट में पैसे नहीं डाल पाएं है तो दूसरा बेस्ट विकल्प है यूपीआई से भुगतान.
•साथ ही आप दिव्यांग, प्रीमियम तत्काल व सीनियर सिटीजन जैसे विकल्पों में से कोटा का चयन भी कर सकते हैं (अगर आप पर यह लागू होता हो).

सबको तत्काल टिकट मिलना संभव नहीं

इन सारी ट्रिक्स के साथ आप कंफर्म तत्काल टिकट मिलने की संभावना बहुत अधिक बढ़ा सकते हैं. लेकिन जैसा कि हमने आपसे पहले भी कहा कि जरूरी नहीं है कि सभी को तत्काल टिकट मिल जाए. खासतौर पर त्योहारों के लिए बुकिंग महीनों पहले की गई होती है. कंफर्म टिकट लेने के लिए सबसे सरल और प्रभावकारी तरीका यही है कि आप जब टिकट उपलब्ध हो तभी बुक करा लें.

INPUT : NEWS 18