सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ ना कुछ वायरल होता ही रहता है। किसी दिन ऐसा वीडियो वायरल होता है जिसमें लड़कियां मेट्रो या फिर ट्रेन में डांस करती हुई नजर आती हैं तो किसी वीडियो में लड़के खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आते हैं।

इसके अलावा अश्लील हरकत करते हुए कपल्स का भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता है। अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो इन सभी तरह के वीडियो कभी ना कभी तो जरूर ही देखे होंगे। मगर इस बार एक अलग तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं कि इस वीडियो में क्या नजर आया?

इस समय सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक महिला अपने बच्चों को स्कूटी पर बैठाकर जा रही है। स्कूटी पर पीछे बैठा हुआ बच्चा स्कूल के ड्रेस में है और सीट पर सबसे पीछे बैठकर कुछ काम कर रहा है।

वीडियो बनाने वाला शख्स जब स्कूटी के करीब जाता है तो वीडियो में दिखता है कि वह किताब से देखकर कॉपी में कुछ लिख रहा है। बच्चे की नजर पड़ती है कि कोई वीडियो बना रहा है तो वह शख्स की तरफ देखता है और फिर से अपने काम में लग जाता है। हालांकि यह वीडियो कब और कहां का है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @HasnaZaruriHai नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो शेयर करते हुए अकाउंट यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा है, ‘ये बच्चा एक दिन ज़रूर अपनी माँ का नाम रौशन करेगा।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है।

वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- ऐसा भी हो सकता है कि यह किसी चीज में समय बर्बाद करने की वजह से होमवर्क नहीं कर पाया हो और अब स्कूल जाते समय होमवर्क तैयार कर रहा है ताकि स्कूल में सजा से बच जाए। वहीं एक दूसरे यूजर ने इस तरह काम करने को जान के लिए खतरनाक बताया है।

INPUT : KHABAR INDIA TV