Lucknow News: रूस और यूक्रेन की बीच जंग जारी है. दोनों देशों के बीच युद्ध चलते आज पांचवां दिन है. यूक्रेन की राजधानी कीव और खारकीव शहर में रूस की आर्मी का हमला लगातार जारी है. वहीं मोदी सरकार भारतीयों को यूक्रेन से निकालने में जुटी हुई है. इस बीच यूक्रेन की राजधानी कीव में फंसी एक भारतीय छात्रा की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वीडियों में गरिमा नाम की छात्रा ने यूक्रेन में बने हालातों के बारे में बताया. साथ ही रूस की आर्मी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की रहने वाली गरिमा भी यूक्रेन में फंसी हुई है. वीडियो में गरिमा ने बताया कि वो अपने दोस्तों के साथ कीव शहर में फंसी हुई हैं. गरिमा ने बताया कि जब उन्होंने यहां से निकलने का प्लान बनाया तो उनके कुछ दोस्तों ने बताया कि जो बच्चे यहां कार से या अन्य किसी वाहन से निकले, तो उन्हें रशियन आर्मी ने पहले रोका, फिर उनके ऊपर फायरिंग की गई. इन लोगों में भारतीय छात्र और छात्राएं शामिल थी, रूस की आर्मी के लोग इंडियन लड़कियों लेकर चले गए, और लड़कों का कुछ पता नहीं है.

एक तरफ जहां सरकार यूक्रेन में फंसे छात्रों को भारत वापस लाने की तस्वीरें लगातार जारी कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ छात्र ऐसे भी हैं, जिनके पास भारत सरकार की अभी तक कोई मदद नहीं पहुंची है. गरिमा ने बताया कि वह और उनके साथी चारों तरफ से घिर चुके हैं. भारतीय एंबेसी को फोन कर रहे हैं तो कोई कॉल तक नहीं उठा रहा है. कहीं से कोई मदद नहीं मिल पा रही है. गरिमा ने सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी से मदद की अपील करते हुए कहा कि, हमें बचा लीजिए. प्लीज हमारी मदद करें. प्लीज हमारी हेल्प करो.