सीतामढ़ी में अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम देते हुए चिमनी कारोबारी के पुत्र का अपहरण कर लिया है. अपहरण की इस घटना से इलाके में सनसनी मच गई है. मंगलवार की देर शाम की यह घटना है.

इस घटना के बाद से पुलिस भी सकते में है और अपहरण की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है. पुलिस फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. बताया जाता है कि चिमनी कारोबारी विजय कुमार अपने पुत्र अभिषेक के साथ चिलरा गांव से लौट रहे थे कि परछहीया गांव के पास ये घटना हुई.

गांव के समीप पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ बेरहमी से मारपीट की. उसके बाद उसके पुत्र अभिषेक को अपने साथ लेते चले गए.

घटना के तुरंत बाद चिमनी कारोबारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस न नाकाबंदी करके अपहृत को खोजने की कवायद में जुट गई है लेकिन लाख प्रयास के बाद अब तक अपहृत का कोई सुराग हाथ नहीं लग सका. लंबे अरसे के बाद सीतामढ़ी में किसी कारोबारी या उसके पुत्र के अपहरण की यह वारदात हुई है.

हालांकि अब तक अपहरणकर्ता के द्वारा फोन कॉल या किसी दूसरे माध्यम से फिरौती की मांग नहीं की गई है. इस घटना पर सीतामढ़ी के सदर डीएसपी राम कृष्णा का बयान सामने आया है.

उन्होंने कहा कि मामले की जांच में पुलिस जुटी है. जल्द की अपहृत को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा. दूसरी ओर सीतामढ़ी के एसपी मनोज कुमार तिवारी के द्वारा इस घटना के बाद मामले के उद्भेदन के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है.

Input : News 18 Bihar.