rimjhim

rajdhani पटना से सटे नौबतपुर में एक खाली ज़मीन पर सुबह-सुबह एक महिला की लाश मिलती है. आनन-फानन में पटना पुलिस लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाती है. फिर वो तफ्तीश में जुट जाती है. लाश की बारीकी से मुआयना करने पर पुलिस यह तो समझ जाती है कि यह हत्या लूट पाट के लिए नहीं किया किया गया है.

क्योंकि गोली बिल्कुल क़रीब से सटा कर क़ातिलों ने महिला के सिर और चेहरे पर मारी है. जिससे उसके सिर और चेहरे का एक बड़ा हिस्सा गायब हो गया था. यह मामला सिर्फ़ क़त्ल का नहीं, बल्कि भयानक दुश्मनी का भी मालूम पड़ रहा था. पुलिस जब अपनी जांच को आगे बढ़ाती है तो पता चला कि पटना के ही एसके पुरी थाने में इसी दिन सुबह एक महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई गई है.

नौबतपुर पुलिस ने एसके पुरी थाने की पुलिस से बात की और रिपोर्ट लिखवानेवाले के बारे में जानकारी जुटाई. तब पुलिस को पता चलता है महिला कोई मामूली शख्स नहीं, बल्कि शहर के जाने-माने डेंटिस्ट डॉ. विश्वजीत की पत्नी है. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी बीवी रिमझिम चतुर्वेदी 23 november की शाम को अपने ब्यूटी पार्लर से गायब हैंv