होली के दौरान बिहार के भागलपुर, बांका और मधेपुरा जिले में जहरीली शराब के सेवन से अब तक 37 लोगों की मौत (Bihar Suspicious Death) हो गई है जबकि कुछ का इलाज अभी भी जारी है. इस बीच बिहार पुलिस मुख्यालय ने भागलपुर और बांका के DM और SP की ज्वाइंट जांच रिपोर्ट (Bihar Police Report) सार्वजनिक किया है. इस रिपोर्ट के मुताबिक इन लोगों की मौत की वजह शराब का सेवन करना नहीं बताया गया है. भागलपुर DM और SSP की संयुक्त जांच रिपोर्ट के मुताबिक परिजनों की सहमति से मिथुन कुमार और विनोद राय का पोस्टमार्टम करवाया गया है.

पुलिस के मुताबिक जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्रशासन को नहीं मिला है, दोनों का बेसरा जांच के लिये FSL को भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है जबकि एक मृतक नीलेश कुमार का अंतिम संस्कार परिजनों ने कर दिया है. संदीप कुमार की मौत की वजह हार्ट अटैक बतायी जा रही है, वहीं अभिषेक कुमार की तबियत बाहर से आने में बिगड़ने की बात कही गई है. भागलपुर प्रशासन के मुताबिक मामले की जांच अभी जारी है. जांच पूरी होने के बाद ही पूरे मामले की हकीकत सामने आने का दावा किया जा रहा है.

पुलिस के मुताबिक जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्रशासन को नहीं मिला है, दोनों का बेसरा जांच के लिये FSL को भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है जबकि एक मृतक नीलेश कुमार का अंतिम संस्कार परिजनों ने कर दिया है. संदीप कुमार की मौत की वजह हार्ट अटैक बतायी जा रही है, वहीं अभिषेक कुमार की तबियत बाहर से आने में बिगड़ने की बात कही गई है. भागलपुर प्रशासन के मुताबिक मामले की जांच अभी जारी है. जांच पूरी होने के बाद ही पूरे मामले की हकीकत सामने आने का दावा किया जा रहा है.