इसको लेकर साइबर एक्सपर्ट पवन दुग्गल ने कहा है कि ये मेंटेनेंस की दिक्कत नहीं है बल्कि पहली नजर में ये साइबर सुरक्षा में सेंध का मामला लगता है. पॉपुलर इंस्टैंट मैसेज एप व्हाट्सएप डाउन है. व्हाट्सएप के काम न करने की वजह से पूरी दुनिया में लोग परेशान हैं. व्हाट्सअप क्यों डाउन हुआ है इसको लेकर अलग-अलग अटकले लगाई जा रही है.

इसको लेकर साइबर एक्सपर्ट पवन दुग्गल ने कहा है कि ये मेंटेनेंस की दिक्कत नहीं है बल्कि पहली नजर में ये साइबर सुरक्षा में सेंध का मामला लगता है. अगर आपके सर्वर डाउन हो रहे हैं तो पक्के तौर पर आप पर साइबर हमला हुआ है. हैकर्स ये मैसेज देना चाहते हैं कि अगर आप इस प्लेटफॉर्म को सबसे सुरक्षित मानते हैं तो हम बता दें कि हम इसमें सेंध लगा सकते हैं.

उन्होंने कहा,” साइबर सिक्योरिटी को लेकर अब कोविड के बाद सतर्क रहने की जरूरत है. जब भी हम किसी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं तो हमें ये मालूम होना चाहिए कि वो कैसे हमारे डेटा का इस्तेमाल करते हैं.” बता दें कि ट्विटर पर Downdetector ने लिखा है कि WhatsApp को लेकर यूजर्स 3:17 AM EDT से कह रहे हैं कि ये बंद हो गया है. भारत में करीब एक घंटे से लोग वॉट्सऐप पर मैसेज नहीं सेंड कर पा रहे हैं.

ताज़ा वीडियो

बता दें कि व्हाट्सएप ने अभी-अभी आधिकारिक बयान साझा किया है और कहा है कि हम जानते हैं कि कुछ लोगों को संदेश भेजने में समस्या हो रही है और हम जल्द से जल्द सभी के लिए व्हाट्सएप को दोबारा बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं.

व्हाट्सएप को लेकर ये दिलचस्प बातें आपको जरूर जाननी चाहिए

-आज, व्हाट्सएप के विश्व स्तर पर 2 बिलियन से अधिक सक्रिय उपयोगकर्ता हैं.
-यह दुनिया में सबसे लोकप्रिय मोबाइल मैसेंजर ऐप है.
-व्हाट्सएप पर हर दिन 100 अरब से ज्यादा मैसेज भेजे जाते हैं.
-Android पर औसत WhatsApp उपयोगकर्ता प्रतिदिन 38 मिनट बिताता है.
-भारत में सबसे अधिक व्हाट्सएप मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता (390.1 मिलियन) हैं.

INPUT : ABP NEWS