लोग अपने प्यार को पाने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं. ऐसा ही एक मामला यूके से सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने बॉयफ्रेंड की मां को खुश करने के लिए 10 हजार पाउंड यानी करीब 10 लाख रुपये की नौकरी छोड़ दी. इसके बाद भी उसके बॉयफ्रेंड की मां ने उसे नहीं स्वीकार किया.
बॉयफ्रेंड की मां को नहीं पसंद थी नौकरी
अंग्रेजी अखबार में छपी एक खबर के अनुसार, इस घटना का जिक्र बेली हंटर नाम की महिला ने टिकटॉक पर किया. महिला ने टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि कैसे उसके बॉयफ्रेंड की मां इस बात को हैंडल नहीं कर पाई कि उसने हूटर में काम किया. भले ही वो ईमानदारी और मेहनत से जीवन बिता रही थी, लेकिन उसके बॉयफ्रेंड की मां को ये समझ नहीं आया.
बॉयफ्रेंड को नहीं थी कोई दिक्कत
बेली ने कहा कि उसके बॉयफ्रेंड को उसकी जॉब से कोई दिक्कत नहीं थी. जब पहली वो उसके पेरेंट्स से मिली तो उन लोगों ने अच्छी तरह से व्यवहार किया था. लेकिन जब उन्हें महिला की जॉब के बारे में पता चला तो उसके बॉयफ्रेंड की मां के मिजाज बदल गए. बेली ने बताया कि उसके बॉयफ्रेंड की मां को उसका जॉब पसंद नहीं आया, भले ही वो 10 लाख रुपये रुपये कमा रही थी.
बॉयफ्रेंड की मां की खुशी के लिए छोड़ी नौकरी
इसके बाद बेली ने अपने बॉयफ्रेंड की मां को खुश करने के लिए जॉब छोड़ दी. इसके बाद उसने सोशल मीडिया पर काम करना शुरू किया. इसके बाद भी उसके बॉयफ्रेंड से उसकी मां ने कहा कि वो बेली को पंसद नहीं करती और उसे अपना नहीं सकती. बेली के बॉयफ्रेंड ने शुरूआत में तो अपनी मां की खिलाफत की. लेकिन वो अपनी मां को बहुत चाहता है और अभी उसकी मां ही उसके सारे खर्च उठा रही है. इसलिए अभी उसकी लाइफ मां के कंट्रोल में ही है.
लोग कर रहे हैं वीडियो पर रिएक्ट
बेली के लिए ये सबसे बड़ा सबक था कि वो अपनी जॉब किसी और की खुशी के लिए नहीं छोड़ सकती. इस वीडियो को 220k से अधिक बार देखा जा चुका है और टिकटोक यूजर इस पर रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने कंमेंट करते हुए लिखा कि उस रिलेशन में आप कभी खुश नहीं रह पाती. वो कभी भी आपको नहीं समझ पाते.