अन्नू कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘हमारे बारह’ को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म रिलीज से पहले सुर्खियों में है. पहले फिल्म के टाइटल को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद मेकर्स को फिल्म का नाम तक बदलना पड़ा. फिल्म को लेकर विवाद शुरु हुआ तो मेकर्स ने उसी विवाद में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया.

मेकर्स और कास्ट को उम्मीद थी कि ट्रेलर देख दर्शकों को गुस्सा शांत हो जाएगा, लेकिन मामला ऐसा बिगड़ा कि रिलीज के 24 घंटे बाद ही ट्रेलर को हटाना पड़ गया.अन्नू कपूर और मनोज जोशी स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘हमारे बारह’ रिलीज से पहले जबरदस्त विवादों में घिर गई है.

पिछले दिनों अन्नू कपूर ने तो एक वीडियो शेयर करते हुए ये तक दावा किया था कि उन्हें और उनकी फिल्म की पूरी टीम को जान से मारने और रेप की धमकी दी जा रही है. इन सब विवादों के बीच भी फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया और एक बार फिर ये मामला गर्मा गया.

30 मई की शाम को ‘हमारे बारह’ का ट्रेलर जारी किया गया था, जिसे अब हटाया जा चुका है. फिल्म का ट्रेलर हाल ही में सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही जारी किया गया था, लेकिन फिल्म के टीजर की ही तरह ट्रेलर को लेकर भी विवाद शुरू हो गया, जिसके बाद इसे वहां से डिलीट कर दिया गया है.

हालांकि, ऐसा क्यों किया गया, अभी ये साफ नहीं है. लेकिन, ये बात जरूर है कि हमारे बारह के ट्रेलर को रिलीज हुए 24 घंटे भी नहीं हुए थे और अब ये हटा दिया गया है. दरअसल, अन्नू कपूर स्टार इस फिल्म में धर्म विशेष की कहानी है, जिसमें बताया गया है कि कैसे धर्म की आड़ में महिलाओं के साथ अत्याचार किया जाता है.

उनके साथ जोर-जबरदस्ती की जाती है. उन पर बच्चे पैदा करने का दवाब बनाया जाता है.30 मई को जारी किए गए ट्रेलर में अन्नू कपूर एक निर्दयी पति के किरदार में हैं, जिसके 12 बच्चे हैं और ये सभी बच्चे उसके अपनी बीवी से जबरदस्ती के चलते हुए हैं.

अन्नू कपूर के किरदार की पत्नी एक बार फिर प्रेग्नेंट हो जती है, प्रेग्नेंसी में मुश्किलके चलते उसका एबॉर्शन जरूरी है, लेकिन अन्नू कपूर का किरदार इसे अपने धर्म के खिलाफ मानता है. यहीं से ‘हमारे बारह’ में दिखाए गए अन्नू कपूर के किरदार के परिवार की महिलाओं की अपने लिए और समाज के लिए जंग शुरू होती है.

अब लोगों का मानना है कि ‘हमारे बारह’ का ट्रेलर हटाए जाने के पीछे की वजह इसे लेकर हो रहे विवाद हैं. हालांकि, मेकर्स या फिल्म के एक्टर्स की ओर से इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया गया है.

INPUT : NEWS 18