सीतामढ़ी जिले में नानपुर थाना क्षेत्र के ददरी गांव के जग्गन्नाथ मुखिया की मौत का आरोप पुलिस पर है। कहा जा रहा है कि पुलिस की पिटाई से उनकी मौत हुई है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी को खदेड़ना शुरू किया तो पुलिस भागी।

पुलिस के भागने के दौरान स्थानीय हरनहिया पोखर के नजदीक ही पुलिस की गाड़ी पलट गई। ग्रामीणों ने बताया कि ददरी गांव के जगन्नाथ मुखिया पूर्व से शराब का कारोबार करता था। दो महीने पहले जमानत पर जेल से बाहर आया था।

ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार को वह अपने दरवाजे पर बैठा था। इसी समय नानपुर पुलिस की गाड़ी आयी और पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार ने पूछा कि जगन्नाथ मुखिया कौन है ? उसने कहा कि में ही जगन्नाथ मुखिया हूं। इतना सुनते ही पुलिस ने डंडा से मारना शुरू कर दिया।

पुलिस की पिटाई से वह बेहोश होकर गिर गया और कुछ देर में उसकी मौत हो गई। इस घटना से ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस को खदेड़ने लगे। ग्रामीणों की भीड़ देख पुलिस भाग गई।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि वह देशी चुलाई का काम करता था। जेल से आने के बाद शराब का काम नहीं कर रहा था।

Team.