चमकी को धमकी को लेकर प्रखंड के पिपरा परसाईन पंचायत के पकड़िया स्थित उत्क्रमित हाई स्कूल परिसर में संध्या चौपाल का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ कन्हैया कुमार ने किया।

उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों, पंचायत प्रतिनिधियों के साथ ग्रामीणों व छात्रों के बीच प्रभारी चिकित्साधकरी ने चमकी बुखार से बचाव के लिए तीन बातों -का ध्यान रखें।

सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के ट्विटर हैंडल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.



बच्चों को कभी भूखा पेट नहीं सोने देना चाहिये। समय-समय पर उन्हें खिलाते रहे। विषम परिस्थिति में तत्काल चिकित्सक से परामर्श लेने कि जरूरत है।

उन्होंने चमकी की धमकी से बचने के लिये पंचायत प्रतिनिधियो से खासकर महिलाओं में जागरूकता लाने कि अपील किया। मौके पर मखिया प्रति नेमत अंसारी, सरपंच, पंचायत समिति सदस्या प्रखण्ड प्रबंधक केयर रणधीरकुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उत्प्रेरक लवली कुमारी, उपकेंद्र एएनएम आदि थे।