स्वास्थ्य विभाग ने पांच जिला अस्पतालों को मॉडल अस्पताल के रूप में तब्दील किया है। जिला अस्पताल से मॉडल जिला अस्पताल में अपग्रेड होने के बाद यहां एक ओर जहां मरीजों की सुविधा के लिए बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी। वहीं, आईसीयू, ऑपरेशन के साथ बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल की भी विशेष व्यवस्था रहेगी। पिछले 2021-22 में स्वास्थ्य विभाग ने 13 जिला अस्पतालों को मॉडल अस्पताल के रूप में विकसित करने की योजना स्वीकृत किया था।

इन जिलों के अस्‍पताल हुए अपग्रेड

स्वीकृत योजना के तहत पांच जिला अस्पतालों को मॉडल अस्पताल के रूप में विकसित कर दिया है। जिन अस्पतालों को मॉडल अस्पताल में अपग्रेड किया गया है वे हैं अररिया, मोतिहारी, औरंगाबाद, मधुबनी और सीतामढ़ी।

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इन सभी अस्पतालों में बेड के अलावा इलाज की मानक सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। विभाग के सूत्रों ने बताया हाल ही में इन अस्पतालों की समीक्षा हुई है और अब उम्मीद की जा रही है कि नवंबर के पहले सप्ताह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री सह उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव स्वयं इन मॉडल अस्पतालों को जनता को समर्पित करेंगे। इन अस्पतालों के अलावा विभाग ने समस्तीपुर और मुंगेर में निर्मित होनेवाले जिला अस्पताल का निर्माण कार्य हर हाल में वर्ष 2025 के पहले समाप्त करने के निर्देश भी दिए हैं।

INPUT : JAGRAN