सीतामढ़ी सदर अस्पताल में एक माँ नवजात बच्चे को शौचालय में ही छोड़कर फरार हो गई। अस्पताल की सफाई कर्मी सुनीता ने जब बच्चे की किलकारी सुनी तो उसे उठा लिया और अस्पताल कर्मियों को बताया।

नवजात की खराब हालत को देखते हुए उसे तत्काल इलाज के लिए एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया जहां आशा कर्मी रामजसी देवी उसका देखभाल कर रही है. रामजसी के मुताबिक 26 जून को नवजात शिशु सदर अस्पताल के शौचालय में मिला। देर रात तक टॉयलेट की फर्श पर पड़े होने की वजह से बच्चे का शरीर ठंडा पड़ गया था।

स्वास्थ्य कर्मियों ने बच्चे को वार्मर में रखकर गर्म किया। सांस लेने में परेशानी के कारण ऑक्सीजन दिया गया। रात तक बच्चे की हालत में सुधार होने लगा। इसके बाद तो स्वास्थ्य कर्मियों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। रात में भी डॉक्टर बच्चे की निगरानी करते रहे।

© SITAMARHI LIVE | TEAM.