petrol

पेट्रोल-डीजल के दाम आज भी स्थिर हैं। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट के अनुसार आज सोमवार को आपको एक लीटर पेट्रोल के लिए जहां उत्तर प्रदेश के नोएडा में 95.51 रुपये खर्च करने होंगे, वहीं, राजस्थान के श्रीगंगानगर में 116.34 रुपये देने होंगे। सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल पोर्ट ब्लेयर में है और सबसे महंगा श्रीगंगानगर में। पोर्ट ब्लेयर में डीजल जहां 77.13 रुपये प्रति लीटर है तो श्रीगंगानगर में 100.53 रुपये। दोनों शहरों इसके बीच का अंतर 33 .38 रुपये प्रति लीटर का है।

दिल्ली में पेट्रोल का दाम 103.97 रुपये लीटर जबकि डीजल का दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.98 और डीजल की कीमत 94.14 रुपये प्रति लीटर है।

कोलकाता में पेट्रोल का दाम 104.67 व डीजल 89.79 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 101.40 रुपये लीटर है तो डीजल 91.43 रुपये लीटर है। बता दें, केन्द्र सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद से यूपी सहित 23 राज्य और केन्द्र शासित ने भी अपने हिस्से के वैट में कटौती की थी, जिसके बाद कीमतें इन राज्यों में 12 रुपये से अधिक घट गई थी। 

प्रमुख शहरों में आज इस रेट पर बिक रहा पेट्रोल-डीजल

श्रीगंगानगर116.34100.53पोर्ट ब्लेयर82.9677.13दिल्ली103.9786.67मुंबई109.9894.14चेन्नई101.4091.43कोलकाता104.6789.79भोपाल107.2390.87रांची98.5291.56बेंगलुरु100.5885.01पटना105.9091.09चंडीगढ़94.2380.90लखनऊ95.2886.80नोएडा95.5187.01

स्रोत: आईओसी

हर सुबह होती तय होती हैं कीमतें

दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।