बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (बीआरएबीयू) में स्नातक कोर्स के लिए नामांकन पोर्टल आज से खुल गया है। इसके माध्यम से 31 मई तक आवेदन दिया जा सकता है। वहीं इस साल एडमिशन लेने के लिए विश्वविद्यालय ने अपना ऐप भी लॉन्च किया गया है।

इसका नाम BRABU है और प्ले स्टोर पर यह उपलब्ध है। इसके माध्यम से भी छात्र एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते है। इस संबंध में बीआरएबीयू के रजिस्ट्रार डॉ संजय कुमार ने बताया कि सभी अंगीभूत कॉलेजों को लेटर जारी कर इस नई सुविधा के बारे में जानकारी दे दी गई है।

ऐप के आने से छात्रों को साइबर कैफे में जाकर आवेदन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके साथ ही छात्रों को एसएमएस भेज कर फॉर्म और परीक्षा को लेकर जानकारी दी जाएगी। इससे अब जानकारी सीधे उन तक पहुंच जाएगी। इसके अलावा रिजल्ट और मार्क शीट को लेकर भी जानकारी भेजी जाएगी। ऐप के अलावा छात्रों को ईमेल आईडी पर भी यह सभी जानकारियां भेजी जायेंगी।

ऐसे काम करता है ऐप

ऐप के माध्यम से नामांकन लेने के लिए छात्रों को पहले यूजर आईडी और पासवर्ड बनाना होगा। इसके बाद अपना नाम, पिता का नाम, इंटर का रिजल्ट, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज कराने के बाद मार्क शीट अपलोड करनी होगी। इतनी प्रकिया के बाद आवेदन शुल्क जमा करते ही फॉर्म फिल हो जाएगा।

INPUT : BHASKAR