सोशल मीडिया पर हर दिन दर्जनों वीडियो वायरल होते रहते हैं। इसमें से कुछ वीडियो फनी भी होते हैं। कई वीडियो इतने फनी होते हैं, जिन्हें देखकर लोगों की हंसी छूट जाती है। हम सभी जानते हैं कि इन दिनों बच्चों के बोर्ड एक्जाम शुरू हो गए हैं।

न सिर्फ बोर्ड एक्जाम बल्कि बाकी बच्चों की भी परीक्षाएं चल रही हैं। इसी क्रम में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखकर आपका हंसते-हंसते पेट फूल जाएगा। इस वीडियो में एक रिपोर्टर कुछ छात्राओं से उनके एक्जाम के बारे में पूछता दिख रहा है।


वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक रिपोर्टर किसी परीक्षा केंद्र के बाहर छात्र-छात्राओं से उनके एक्जाम के बारे में पूछता नजर आ रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि रिपोर्टर पहले एक छात्रा से उसके अंग्रेजी के पेपर के बारे में पूछता है।

रिपोर्टर उससे पूछता है कि आपने कितने नंबर का पेपर बनाया। इस पर लड़की कहती है कि अपने नजर में तो अच्छा ही बनाए हैं, पर कितना नंबर मिलता है देखते हैं। रिपोर्टर फिर पूछता है कि कैसा रिजल्ट आ सकता है तो लड़की फुल कॉन्फिडेंस में कहती है कि उसका रिजल्ट बहुत अच्छा आएगा। देखें वीडियो-

लड़की जिस कॉन्फिडेंस में कहती है कि जिस तरह उसने पेपर लिखा गया है, उसके अकॉर्डिंग तो अच्छा ही रिजल्ट आना चाहिए। लड़की के कॉन्फिडेंस पर रिपोर्टर उससे ग्रामर की स्पेलिंग पूछ देता है। इसके बाद लड़की जो जवाब देती है।

उसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। लड़की ग्रामर की स्पेलिंग grammar न बताकर Gariennt बता देती है। लड़की का जवाब सुनकर खुद रिपोर्टर के होश उड़ जाते हैं। वीडियो को flirting.lines नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है।

INPUT : TIMES NOW NAVBHARAT