Site icon SITAMARHI LIVE

सीतामढ़ी की MLC के सवाल पर मंत्री ने कहा- झीम-जमूरा के तटबंध का 72 फीसदी काम पूरा

सीतामढ़ी जिले में अधवारा समूह की झीम-जमूरा नदियों के बायें एवं दायें तटबंध का निर्माण बाढ़ प्रबंधन योजना के तहत कराया जा रहा है। कार्य की भौतिक प्रगति 72 फीसदी है।

विधान पार्षद रेखा कुमारी ने भटौलिया ग्राम में झीम नदी के किनारे तटबंध निर्माण को लेकर सवाल पूछा था। जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि तटबंध निर्माण के शेष कार्य के लिए भू-अर्जन हेतु वांछित राशि जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को उपलब्ध करा दी गई है।

जिला प्रशासन द्वारा सिंहवाहिनी मौजा में 70 प्रतिशत भूधारियों को भुगतान कर दिया गया है। शेष मौजा में भू-अर्जन की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। उल्लेखनीय है कि अधवारा समूह की झीम-जमूरा नदियों के दोनों किनारो पर सोनवर्षा बजार से सोनवर्षा गाँव तक कुल 53.77 कि.मी. में तटबंध का निर्माण कार्य 134.20 करोड़ रुपये की लागत राशि से कराया जा रहा है।

इस योजना के कार्यान्वयन से सीतामढ़ी जिलान्तर्गत परिहार, बथनाहा एवं सोनवर्षा प्रखंडों को बाढ़ से सुरक्षा मिलेगी। इसके साथ ही स्थानीय लोगों के आवागमन में भी सुविधा होगी।

Team.

Exit mobile version