हाल में सीतामढ़ी-मोतिहारी रेललाइन के तहत सीतामढ़ी – शिवहर तक प्रथम फेज में रेललाइन के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई शीघ्र प्रारंभ होगी. डीएम मनेश कुमार मीणा की अनुशंसा पर भू-अर्जन, निदेशक ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विकास कुमार को को भू-अर्जन के नामित किया है.

रेलवे से प्राक्कलन की स्वीकृति मिल चुकी है. राशि प्राप्त होते ही भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी. बताया गया है कि सीतामढ़ी- मोतिहारी रेललाइन की लंबाई 78.925 किमी होगी.

सीतामढ़ी जिला अंतर्गत 17.762 किमी के लिए भूमि का अधिग्रहण होना है. इसमें से 3.141 किमी भूमि रेलवे में है. शेष निजी भूमि है. सूत्रों ने बताया कि जिले में उक्त रेललाइन के लिए तीन प्रखंडों के 14 गांवों में 208.8205 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जायेगा.

डुमरा प्रखंड के खैरवा, पुनौरा, रीगा प्रखंड के भगवानपुर, भवदेपुर, रामनगर, बलुआ, पकड़ी, इजरहिया, रेवासी, सिमरी व भवानीपुर के आलावा परसौनी प्रखंड के परशुरामपुर आदि गांवों में अधिग्रहण का कार्य होना है. इसमें से सबसे अधिक रेवासी में 51 एकड़, परशुरामपुर गांव में 42 एकड़, पकड़ी में 33 एकड़ व भगवानपुर में तीन एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाना है.

Team.