गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव में प्रचार जोरों पर है. प्रचार के लिए शुक्रवार को गोपालगंज पहुंचे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के निशाने पर उनके मामा साधु यादव रहे. तेजस्वी यादव ने मामा साधु यादव और मामी इंदिरा यादव का बिना नाम लिए कहा कि उपचुनाव में भाजपा की बी-टीम भी लड़ रही है. तेजस्वी ने कहा कि उनसे हमें सावधान भी रहना है. उन्होंने कहा कि भाजपा की बी-टीम चुनाव जीतेगी नहीं, लेकिन उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि कुछ वोट काट लें, और भाजपा जीत जाये.

तेजस्वी यादव के इस बयान से साफ है कि गोपालगंज की सीट निकालने के लिए राह आसान नहीं है क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी महागठबंधन का प्रचार करने अब तक यहां नहीं पहुंचे हैं. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह गोपालगंज के चुनावी रैली में तेजस्वी यादव के साथ मंच पर पहुंचे, लेकिन तेजस्वी यादव की भाषण शुरू होने से पहले ही मंच से उतरकर निकल पड़े. गोपालगंज में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मामी और पूर्व सांसद अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव पत्नी इंदिरा यादव बसपा से चुनाव लड़ रही हैं. पिछली बार यानी 2020 में बसपा से साधु यादव चुनाव लड़े थे और उन्होंने भाजपा को कड़ी टक्कर देते हुए दूसरा स्थान पाया था.

महागठबंधन के प्रत्याशी रहे आसिफ गफूर को महज 36000 वोट मिले थे और तीसरे नंबर के प्रत्याशी बने थे. इसलिए तो तेजस्वी यादव को डर है कि उनकी मामी इंदिरा यादव वोट काटकर कहीं भाजपा को फायदा ना पहुंचा दें. तेजस्वी यादव के मामा साधु यादव गोपालगंज में सांसद और विधायक रह चुके हैं. वो जिले के यादव समुदाय में खास पकड़ रखते हैं. वहीं, तेजस्वी यादव की मामी और बसपा प्रत्याशी इंदिरा यादव भांजे को आशीर्वाद देने की बजाय जीजा लालू प्रसाद यादव और दीदी राबड़ी देवी से ही आशीर्वाद लेने की बात कह रही हैं.

Input:- News 18