सीतामढ़ी जिले के शंकर चौक पर सैकड़ों लोगों के द्वारा गुरुवार की देर रात तक मुख्य सड़क जाम कर प्रदर्शन किया गया। सड़क जाम होने के कारण दोनो तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई है।

घटना जिला मुख्यालय डुमरा के शंकर चौक की है। उक्त सड़क जाम होने से शहर के विभिन्न जगहों के रास्ते समेत मुजफ्फरपुर जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई। सड़क जाम होने के करीब 40 मिनट बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची।

वही अक्रोशित लोग सड़क पर शव रख प्रदर्शन कर रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से सटे अमघट्टा रोड में एक गैस एजेंसी के पास बुधवार के देर साम एक स्कॉर्पियो की ठोकर से 20 वर्षीय युवक की जख्मी हो गया था। जिसको परिजनों द्वारा इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों के साथ मुख्यालय के मुख्य चौराहा को लोगों ने जाम कर दिया है। मृतक की पहचान अमघट्टा गांव निवासी रामसागर राय के 20वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार रूप में की गई है।

घटना की सूचना पर तीन थानों की पुलिस समेत सदर डीएसपी सुबोध कुमार समेत अन्य भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचकर मामले को शांत कराने में लगी हुई है। आक्रोशित का मांग है कि दोषी वाहन मालिक और चालक को पकड़ा जाए। वही मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाए।