सीतामढ़ी नगर थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर लगे बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम मशीन को तोड़ने की अज्ञात बदमाशों ने कोशिश की। एटीएम में पैसे नहीं होने के कारण अपने मंसूबों में नाकामयाब होने पर एटीएम मशीन के निचले हिस्से तोड़कर अंदर के पुर्जे निकाल कर ले गए।

इस बाबत पूछे जाने पर शाखा प्रबंधक सुनील कुमार ने बताया कि वह किसी कार्य से पटना आये हुए है। दूरभाष के माध्यम से उन्हें घटना की सूचना मिली है। उन्होंने बताया कि एटीएम में 2 दिनों से पैसे नहीं डाले गए थे। शहर में लौटने के बाद नगर थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन देंगे।

वहीं, घटनास्थल से 50 मीटर की दूरी पर इमामबाड़ा गली में एटीएम के पुर्जे भी छोड़ गया। घटना को लेकर नगर थाना द्वारा अनभिज्ञता जाहिर करने के बाद मौके पर मौजूद मीडिया कर्मी द्वारा इसकी सूचना सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार को दी गई तो उन्होंने नगर थाने को घटना की जांच करने के निर्देश दिए हैं।

वहीं, घटना के बाद शहर के लोग भयभीत है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सबसे व्यस्ततम इलाके में इस तरह की वारदात हो गई और पुलिस को कानों कान खबर नहीं हुई। रात्रि गश्ती के नाम पर महज खानापूर्ति हो रही है। घटनास्थल से थाने की दूरी महज 100 मीटर की है। घटना की सूचना पर मीडिया कर्मी पहुंचे लेकिन पुलिस नहीं आई।
Team.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के ट्विटर हैंडल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
