बिहार पंचायत के चुनाव के आठवें चरण के तहत रीगा प्रखण्ड में 239 मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी है। इस दौरान सुबह 7 बजे से लोग वोट डाल रहे है। इस दौरान कई मतदान केंद्रों पर पुलिस की लापहरवाही भी सामने आई है।

रीगा प्रखण्ड क्षेत्र के बुलाकीपुर पंचायत के पैक्स गोदाम में बने बूथ संख्या 5 पर तैनात सुरक्षाकर्मी मोबाइल फ़ोन चलाने में लगे थे। एक ही जगह पर चार सुरक्षाकर्मी आराम फरमा रहे थे और दो मोबाइल फ़ोन में गेम खेल रहे थे। ऊपर की तस्वीर को देखकर आप समझ सकते हैं।

वहीं, इस मामले पर जब मतदान केंद्र पर मौजूद पुलिस अधिकारियों से पूछा गया तो उन्होंने मीडिया के प्रवेश पर सवाल उठा दिया। अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि ऊपर से साहब लोग ही बोले है कि मीडिया वालों को अंदर में कोई फ़ोटो नहीं खींचने देना है।

मतलब साफ है कि अंदर मतदान केंद्र में कोई भी गड़बड़ी चल रही हो, बाहर किसी को कानों-कान खबर नहीं होने देना है। इतना ही नहीं, कई मतदान केंद्रों के भीतर मतदान कक्ष में चुनाव कर्मी अन्य कार्य करते पाए गए हैं।

© SITAMARHI LIVE | TEAM.