सीतामढ़ी शहर में इन दिनों चोरी की घटनाएं पर गई है। हालत यह है कि एक व्यवसाई के बंद घर से 5.25 लाख रुपए और 17लाख के जेवरात चोरी करने का मामला सामने आया है। घटना मेहसौल ओपी क्षेत्र के शांतिनगर वार्ड 11 की है।

जहां के ऑटो स्पेयर्स पार्टस व्यवसायी संतोष कुमार के बंद घर से मेन गेट का ग्रील तोड़कर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। व्यवसायी ने बताया कि चोरों के द्वारा 5.25 लाख नगद समेत 17 लाख से अधिक का सोने – चांदी का जेवरात चोरी कर लिया गया है।

बंद घर से गायब हुआ सभी समान

बताया गया की बीते 15 नवंबर को अपने पूरे परिवार के साथ बैरगनिया ससुराल गए हुए थे। आज दिन में लौटने के बाद ग्रिल टूटा देखा तो आश्चर्यचकित हो गए। अंदर घुसने के बाद चोरों के द्वारा काफी तोड़फोड़ की गई है। वही अलमीरा तथा आने नौकरों का ताला टूटा हुआ पाया गया।

जिसमें रखे 5.25 लाख नगद समेत 17 लाख से अधिक के सोने चांदी के जेवरात गायब थे। गायब जेवरात में सोने का तीन चैन, हाथ का दो जोड़ी कंगन, चार जोड़ी बाली, आठ अंगुठी, एक मंगलसूत्र व दो चांदी का पाजेब शामिल है।

शहर में लगातार हो रही चोरी

इस संबंध में पीड़ित व्यवसायी के द्वारा मेहसौकी ओपी में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष गौडी शंकर बैठा ने कहा कि शिकायत दर्ज कर ली गई है। मामले का छानबीन किया जा रहा है। बतादें एक दिन पूर्व सीतामढ़ी शहर के कॉलेज गेट के समीप से एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान से लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। चोरी की घटना को लेकर लगातार पुलिस गश्ती पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

INPUT : DAINIK BHASKAR