Site icon SITAMARHI LIVE

सीतामढ़ी होकर चलने वाली रक्सौल-दानापुर ट्रेन की टाइमिंग पर उठ रहे सवाल

रक्सौल-सीतामढ़ी -दानापुर-रक्सौल ट्रेन नंबर 15515/15516 के सफर की टाइमिंग को लेकर यात्री सवाल उठा रहे हैं. दरअसल उक्त अप और डाउन ट्रेन की समयावधि में बड़ा अंतर सामने आ रहा है.

केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सुन्दरका ने मंगलवार को बताया कि ट्रेन चलाने का गलत समय और यात्रियों के समय की बर्बादी 15515, रक्सौल से दानापुर व 15516 दानापुर से रक्सौल दोनों में बहुत ज्यादा है.

15515 रक्सौल से आदापुर के सफर में 14 मिनट, सीतामढ़ी से डुमरा के सफर में नौ मिनट, मुजफ्फरपुर से हाजीपुर के सफर में 65 मिनट लगते हैं. परंतु 15516 में आदापुर से रक्सौल में 46 मिनट, डुमरा से सीतामदी में 15 मिनट, हाजीपुर से मुजफ्फरपुर में 95 मिनट क्यों?

वहीं, 15516 मुजफ्फरपुर से न्यू रून्नीसैदपुर के सफर में 24 मिनट, पाटलिपुत्र से हाजीपुर के सफर में 43 मिनट, दानापुर से पाटलिपुत्र के सफर में 15 मिनट लगते हैं, परंतु 15515 में न्यू रून्नीसैदपुर से मुजफ्फरपुर में 55 मिनट, हाजीपुर से पाटलिपुत्र में 80 से दानापुर में 28 मिनट, पाटलिपुत्र 15515 मिनट जिन क्यों?

इन अंतरों को अविलंब सही किया जाना चाहिए. अगर हम रेलवे द्वारा मेमू ट्रेन की औसत स्पीड 50 किमी प्रति घंटे की बात करें तो उस अनुसार भी रक्सौल से दानापुर के सफर का समय चार घंटे 30 मिनट या सीतामंदी से दानापुर का समय तीन घंटे से ज्यादा नही होना चाहिए.

रेलवे द्वारा इस ट्रैक की स्पीड 110 किमी प्रति घंटे तय की गयी है फिर भी किस योजना के तहत सफर का समय नवा कर दिया जाता है. वह समझ से परे हैं।

Team.

Exit mobile version