सीतामढ़ी जंक्शन से पटना जाने वालों के लिए एक राहत भरी खबर है क्योंकि अब दानापुर रक्सौल इंटरसिटी एक्सप्रेस यात्रा अवधि में 2 घंटे की कमी आई है। पहले ट्रेन संख्या 15516, 8 घंटे 25 मिनट में अपनी दूरी तय करती थी लेकिन अब यह घटकर 6 घंटे 25 मिनट रह गई है।

दानापुर – रक्सौल ट्रेन नंबर 15516 के यात्रा समय को 2 घण्टे कम करने पर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव, पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा व प्रधान मुख्य परिचालन रेल प्रबंधक आधार राज, समस्तीपुर रेल मण्डल प्रबंधक आलोक अग्रवाल, सीतामढ़ी सांसद सुनील कुमार पिंटू व शिवहर सांसद रमा देवी को कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इण्डिया ट्रेडर्स (कैट), सीतामढ़ी के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सुन्दरका एवं सचिव आलोक कुमार ने बधाई देते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया।


जिलाध्यक्ष सुन्दरका ने कहा कि दानापुर – रक्सौल ट्रेन नंबर 15516 के यात्रा में लग रहे अत्यधिक समय 8 घण्टे 25 मिनट की ओर लगातार रेल अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा था। अब नई रेलवे समय सारणी के अनुसार यह यात्रा 6 घण्टे 25 मिनट में पूरी होगी, जो बड़ी कामयाबी है।

अब यह ट्रेन दानापुर – हाजीपुर के बीच लग रहे 1 घण्टे 57 मिनट के समय को 1 घण्टा में पूरा करेगी। वहीं, मुजफ्फरपुर में अब तक बेवजह दिए जा रहे 34 मिनट के स्टॉपेज को घटा कर 15 मिनट कर दिया गया। उसी प्रकार अब मुजफ्फरपुर से न्यू रुन्नीसैदपुर के बीच 12 मिनट, छौड़ादानो से आदापुर के बीच 19 मिनट कम समय लगेगा। यह आंशिक संशोधन है।

उन्होंने कहा कि अभी ट्रेन को पटना जंक्शन ले जाना है। जब तक दानापुर से रक्सौल की यात्रा के समय को घटा कर 4 घण्टा और सीतामढ़ी से दानापुर को 2 घण्टे 30 मिनट नहीं किया जाएगा, तब तक हम अपनी मांग जारी रखेंगे। वहीं रक्सौल – दानापुर ट्रेन नंबर 15515 अभी भी हाजीपुर से दानापुर में दोगुना समय 1 घण्टे 50 मिनट का समय ले रही है और पूरी यात्रा का समय औसत स्पीड से भी बहुत कम है।

जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सुन्दरका ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इस अवसर पर हम बहुत धन्यवाद देते है कि प्रतिष्ठित न्यूज चैनल सीतामढ़ी लाइव का, जिन्होंने हमारी मुहिम को अपने पत्रों में लगातार प्रकाशित कर जनता की आवाज को हर जगह पहुंचाने का काम किया, जिससे यह सफ़लता मिली है।

Team.